*सोनो प्रखंड* ग्रामीणों ने सीडीपीओ को दिया ज्ञापन, आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका पर लगा आरोप

सोनो प्रखंड के केशोफरका पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर मनमाने संचालन को लेकर ग्रामीणों ने सीडीपीओ को दिया ज्ञापन| मामला पंचायत के ठाकुरअहरा गांव में केंद्र संख्या 109 को लेकर है, जो विगत कई माह से अपनी लाचार व्यवस्था को ले सुर्खियों में बना हुआ है| गांव के वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों ने बाल विकास पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि वित्तीय वर्ष के कई माह बीत जाने के पश्चात भी केंद्र का संचालन पूरी तरह ठप्प है , बात की जाय तो आंगनबाड़ी केंद्र खुले समुदाय भवन में सिर्फ दिखावा का है ना तो एक कुर्सी की व्यवस्था है तो ओर कोई अन्य सामान जो एक केंद्र पर रहना चाहिए वह न ही समय पर खुलता हैं और ना ही बच्चों को दिया जाने वाला भोजन मिल पाता है बात अन्य सुविधाओं की की जाए तो उसकी स्थिति बिल्कुल ही नगण्य है| बिहार सरकार द्वारा संचालित शिक्षा विभाग की सबसे छोटी इकाई के रूप में स्थापित केंद्र पर 6 वर्ष से कम उम्र के पढ़ने वाले बच्चों की हो रही अनदेखी के लिए जब सेविका और सहायिका से बात की गई तो, उन्होंने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए मामले से किनारा कर लिया ,साथ ही ग्रामीणों को जेल भेज देने की धमकी भी दी, वही मामले की गंभीरता को लेते हुए जब बाल विकास पदाधिकारी से बात करने किया गया तो रुगनावकास पर होने की बात कही , तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया| केंद्र की सुपरवाइजर ने मामले पर बात करते हुए उचित समाधान का भरोसा दे केंद्र संचालित कराने की बात कही|

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *