मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है । यहाँ की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) को जनादेश दिया था ना कि नीतीश कुमार को। और यह जनादेश पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार की सारी समस्याओं के निवारण के लिए दिया था। बता दे की उक्त बातें भाजपा के प्रदेश सचिव व नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल ने आज बिहार शरीफ स्तिथ आईएमए हॉल में अभिनन्दन समारोह के दौरान कही। दरअसल बुधवार को अभिनन्दन समारोह नालंदा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया के भाजपा में पुनरागमन व भाजपा के प्रदेश मंत्री शम्भू शरण पटेल के राज्यसभा सांसद चुने जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। वही शम्भू शरण पटेल ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का अब कोई जमीर नहीं रह गया है। कभी पलटकर बीजेपी की ओर आते हैं , तो कभी पलटकर आरजेडी की तरफ चले जाते हैं। वहीं नालन्दा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ़ छोटे मुखिया ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं । उन्होंने कहा की नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं बन सकते हैं। वही अभिन्दन समारोह के पूर्व नूरसराय से बिहारशरीफ आई एम ए हॉल तक सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने मोटर साइकिल जुलूस निकाला । मोटर साइकिल जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्वासघाती , पलटू राम नीतीश कुमार शर्म करो ” के नारे भी लगाए। समारोह के प्रारम्भ में भाजपा परिवार नालन्दा के लोगों ने दोनों अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया । तत्पश्चात भाजपा परिवार की ओर से अभिनन्दन पत्र पढ़ा गया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता विशेश्वर प्रसाद तथा संचालन युवा नेता सोनू कुमार हिन्दू ने किया । एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि मंडल ने किया ।
Posted inBihar