नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ वर्ष 2024 में 27 बड़े प्रोजेक्ट भी पूरे हो जाएंगे। विरासत पर आस्था के हिलोरे लेने के साथ चतुर्दिक विकास की संकल्पना धरातल पर उतरेगी। इनके माध्यम से अयोध्या को वैश्विक नगरी बनाने का सपना साकार होने की दिशा में आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में आठ परिकल्पनाओं के आधार पर विकास कार्य हो रहे हैं। इसमें अयोध्या को सक्षम, आधुनिक, सुगम्य, सुरम्य, भावात्मक, स्वच्छ और आयुष्मान नगर के रूप में स्थापित करना शामिल है। 30.5 हजार करोड़ से ज्यादा की 178 परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है
Posted inNational uttarpradesh