पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान से मंगवाई गई दो किलो आइस ड्रग्स, चीनी पिस्तौल और पांच कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी। तस्कर की पहचान अमृतसर के गांव गग्गड़माल निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर मान के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी सिमर मान से की गई प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसका पाकिस्तानी तस्कर पठान और आमेर से सीधा संपर्क है। ये दोनों ड्रोन के माध्यम से आइस ड्रग्स और हथियार भेजते थे। पुलिस इस नेटवर्क से जोड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
Posted inNational
पंजाब – पाकिस्तान से आई दो किलो आइस ड्रग और चीनी पिस्तौल बरामद तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में ।
