बिहार (Bihar) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के अयोध्या मामले पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो धीरे-धीरे सनातन संस्कृति और उसके संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं. सिन्हा ने कहा “तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि उनकी पीएम मोदी (Narendra Modi) से कोई लड़ाई नहीं है, तो दूसरी तरफ उनका बयान आता है कि राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण में पीएम मोदी की कोई जरुरत नहीं है.”सिन्हा ने कहा कि लगातार सनातन धर्म, ग्रंथों, देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयानों में रहने वाले आरजेडी के नेताओं को उपमुख्यमंत्री की सह प्राप्त है. आरजेडी नेता इस तरह की बयानबाजी उनके इशारे पर ही हो रहे हैं.