एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के तत्वाधान में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय चट्टी बारियातू में साईकल वितरण का आयोजन किया गया। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना ने विद्यालय के कक्षा छः, सात और आठ के छात्राओं के बीच 80 साइकल का वितरण किया गया।साइकल मिलने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।मौके पर मुखिया झरिलाल महतो और उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय चट्टी बारियातू के प्रभारी प्रधानाध्यापक तापेस्वर दास,शिक्षक धनेस्वर नायक,अध्यक्ष छक्कन महतो,महेंद्र रजक भी मौजद थे। मौके पर परियोजना के नीलमाधव स्वाइन,मो वाशिप, यतीश कुमार और अन्य एनटीपीसी के सीनियर अधिकारियों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Posted inJharkhand