बिहार डाइबर महासंघ बिहार इकाई के तरफ से उड़ीसा राज्य में ट्रक चलाते हुए रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, उड़ीसा ट्रक डाइबर महासंघ ने मृतक विनोद के पार्थिव शरीर को पोस्टमाटम करा कर लाश को रजलाकला पंचायत पैतृक आवास पहुचाया, आज मृतक विनोद यादव के पत्नी संजू देवी,एवं उसके बच्चे को सहायता राशि प्रदान किया, सहायता राशि प्रदान करते हुए डाइबर महासंघ के राज्य स्तीरिय सह बैशाली जिला अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, जमुई जिला अध्यक्ष विकास यादव के नेत्तुत्व में यूनियन की टीम ने सहायता राशि प्रदान किया, एवं सभी डाइबर से यूनिनियन से आग्रह किया कि ऐसे ही घड़ी में हम सभी को सहयोग करना चाहिए, अपने संगठन यूनियन को मजबूत करे, वही सरकार शासन प्रशासन को मृतक विनोद यादव के परिवार आश्रितो को सहायता राशि प्रदान किया जाय, वही मृतक विनोद के शाला ने कहा हमारे बहनोई के चले जाने से मेरा भगिना भगनी अनाथ हो गया है, इन तीन छोटे छोटे बच्चे की पढ़ाई से लेकर समुचित व्यवस्था सरकार करे, वही भारत सरकार पर कई आरोप लगाया
Posted inJharkhand