शिवपुरी
शालू गोस्वामी की रिपोर्ट
सहकारी संस्था में हुए घोटाले में हुई लम्बी जांच
5 कर्मचारियों पर हुए एफआईआर
शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा कोलारस में विगत 6 माह पूर्व लगभग 1 सौ उनसठ करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ था। जिसमें कई लोगों पर एफ आई आर भी दर्ज हुई और आज घोटाले बाज सलाखों के पीछे भी पहुंच गए हैं। वही अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक करेरा में भी 3 करोड़ 82 लाख का घोटाल उजागर हुआ है। दरअसल यह बैंक किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने का मुख्य कार्य करती है अभी हाल ही में इसी बैंक की शाखा करेरा की प्राथमिक संस्था टोडा पिछोर जो अपने कृषि ऋण के साथ-साथ बीज उत्पादन का कार्य भी करती है जिसमे करैरा शाखा में 3 करोड़ 82 लाख का घोटाला उजागर हुआ था जिसकी शिकायत बैंक प्रबंधक द्वारा करीब 6 माह पूर्व करेरा थाने में सहकारी संस्था के 5 लोगो पर FIR के लिए की थी। अब जाकर बैंक के 5 कर्मचारियों पर करैरा थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। सहकारी संस्था टोडा पिछोर के प्रबन्धक और भृत्य सहित दो सेवा निब्रत और एक निलंबित शाखा प्रबंधक पर धारा 420 सहित आधा दर्जन धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है।