तराना
मुरली निगम की रिपोर्ट
तराना उज्जैन मार्ग पर आए दिन हो रहे हैं बड़े हादसे
ज़िंदगी जोखिम में डालकर निकल रहे हैं छोटे-बड़े वाहन
उज्जैन के तराना में पुलिया बनने का कार्य चल रहा है जिसके कारण सकड़ी जगह होने के वजह से कच्ची मिट्टी डालकर आम लोगों के साथ खिलवाड़ हो रहा है जान जोखिम में डालकर वहां से वाहन निकाल रहे हैं थोड़ी सी बारिश होने पर ही यहां मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है इसकी वजह है की पुल निर्माण की गति बहुत ही धीमी हैं… लगभग तीन-चार वर्षों से पुलिया का निर्माण हो रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है आए दिन मीडिया के माध्यम से सभी को जागरूक किया जा रहा है वही वीडियो सामने आया है जो की बागड़िया खाल का है जहां पर डंपर पलटने से घंटों लगा रहा जाम…बारिश के बाद चालू हुआ था मार्ग जिससे यहां घटनाएं हो रही है वही ज्यादा बारिश होने के कारण मार्ग जंजर हुआ है