कोयलांचल में वाहन चालकों ने तीन दिवसीय हड़ताल कर जनता को अच्छी खासी परेशानी दे दी है जी हां बस चालकों, ट्रक चालकों टेम्पु चालकों टोटो चालकों सहित तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर हज्जारो वाहनों का आवागमन को ठप कर दिया है। जिससे यात्रियों, डेली काम पर आने जाने वाले या घूमने फिरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। चालक एसोसियेशन का कहना है कि उनका ये हड़ताल आगे भी बढ़ सकता है । आज इन्होंने अमित शाह का पुतला दहन किया कल रैली निकाल कर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे। जब तक सरकार ये कानून वापस नही लेगी इनका प्रदर्शन जारी रहेगा दरअसल हिट एंड रन कानून के तहत लापरवाही से वाहन ड्राइव करने वाले चालकों को 10 लाख रुपए जुर्माना और 10वर्ष कैद की सजा का प्रावधान है । इसी बीच कई जगहों पर लोगो का चालकों के साथ झड़प भी होने की खबर है आम आदमी, चाहे रेलवे स्टेशन हो या बस स्टैंड हर जगह परेशान दिखा प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।
Posted inJharkhand