रानीगंज के थाना रोड इलाके में स्थित नदिया शांतिपुर शाल रिपेयरिंग हॉल की आज सौंवी वर्षगांठ है। आज से 100 साल पहले 1924 में इस दुकान की शुरुआत हुई थी तीन पीढ़ियों से यह दुकान रानीगंज वासीयों सहित जामुड़िया पांडवेश्वर कुल्टी यहां तक के अन्य राज्यों के लोगों को भी सेवा प्रदान कर दिया जा रहा है इस बारे में जानकारी देते हुए दुकान के वर्तमान मालिक मंजूर अली ने बताया कि उनके दादाजी ने इस दुकान की शुरुआत की थी उसके बाद उनके पिताजी और चाचा जी ने इस दुकान के कमान संभाली अब उनकी पीढ़ी इस दुकान को चला रही है पहले यह दुकान छोटी सी थी और यहां पर सिर्फ शाल धुलते थे लेकिन अब तमाम तरह के कपड़ों की धुलाई यहां होती है उन्होंने कहा कि सिर्फ रानीगंज नहीं अन्य क्षेत्र यहां तक की अन्य राज्यों से भी ग्राहक उनकी लॉन्ड्री पर आते हैं उन्होंने कहा कि वह अपने ग्राहकों को ग्राहक नहीं परिवार का सदस्य मानते हैं और उसी आत्मीयता के साथ उनको सेवा प्रदान करते हैं।
Posted inWEST BENGAL