ग्वालियर मध्यप्रदेश
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
लाखों रुपए की धोखाधड़ी का लगा आरोप
पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में की शिकायत
ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में स्थित एक ईट चिमनी के मुनीम मुजफ्फर खान पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में डबरा के कुछ चिमनी कारोबारी पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई दरअसल मुजफ्फर खान मजदूरों का इंतजाम करने और ईट भट्टों एवं चिमनी का संचालन करने का काम करता है। डबरा के मुरारी लाल प्रजापति ने उससे संपर्क कर अपनी चिमनी की देखरेख करने का अनुबंध किया था। मुरारीलाल का आरोप है कि उसने मुनीम के रूप में मुजफ्फर खान को रखा था ।मुजफ्फर खान ने लगभग 44 लाख रुपए की ईंटों बेच दिया जिसका उसने कोई हिसाब नहीं दिया वही उसने सात लाख रुपए मजदूरों के इंतजाम करने के लिए रख लिए थे। कुल मिलाकर उस पर 51लाख रुपए पहुंच चुके हैं ।लेकिन अब उसकी नियत में खोट आ गया है। वह अब मुरारीलाल और उसके पार्टनर का हिसाब किताब नहीं कर रहा है ।परेशान कारोबारी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे उन्होंने इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है ।