कसडोल
विजय साहू की रिपोर्ट
खेत मे खाद डालने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला
युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
कोठारी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बार में भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।वहीं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर होने असुविधा बनी रही।हालांकि हड़ताल पर चल रहे कुछ विभागीय अमलों से इस घटना के संबंध में कहा गया कि घायल के इलाज के लिए कार्यालयीन स्टाप की ओर से तात्कालिक सहायता राशि मुहैया करा दी जाएगी। मिली जानकारी अनुसार ग्राम बार निवासी किसान भानूराम ध्रुव भालू के हमले से बुधवार की सुबह करीब दस बजे उस वक्त बुरी तरह से घायल हो गया।जब यह किसान जंगल के समीप अपने खेत में खाद डालने गया था।इस दौरान पास लगे नाले के तरफ कुछ बढ़ चला कि झाड़ी में से भालू का एक बच्चा इस किसान के तरफ दौड़ पड़ा और साथ पीछे दौड़ती आई इसकी मां ने इस पर हमला कर दिया।इस भालू के नोचने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।किसी तरह इस हमलें से बच निकलने बाद स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बार नवापारा पहुंचे।इधर बार नवापारा अभ्यारण्य के हड़ताल पर चल रहे कोठारी परिक्षेत्र अधिकारी पवन सिन्हा ने सूचना मिलने की बात रखते हुए हड़ताल वापसी बाद क्षतिपूर्ति कार्यवाही की बात भी कही।