मध्य प्रदेश में चार दिन से हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, सबसे ज्यादा स्थिति बेतवा नदी किनारे बसे गांवों की है, बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ने से गांव में कई फिट पानी भर गया है, और बाढ़ के पानी से फसलें भी बेकार हो गई है…वही जिले की और नगर के प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया…साथ ही शासन प्रशासन भारी बारिश को लेकर अलर्ट हो गया है…प्रशासन ने भारी बारिश को लेकर आमजन से सावधानियां और सतर्कता बनाये रखने कि अपील की है….बता दे की नगर सहित तहसील के ग्रामीण क्षैत्रों में गत् चार दिनो से हो रही बारिश ने गत् सोमवार को अपना रोद्र रुप दिखा दिया जो कि खबर लिखे जाने तक जारी रहां जिससे कि मुसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं ग्रामीण क्षैत्रो और शहर के निचलो स्थानो पर पानी भराव के चलते ग्रामीणवासीयों और शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहां है। इसी कड़ी में प्रसानिक अधिकारीयों द्वारा ग्राम सावल खेड़ा मैं वाड के पानी से बिगडते हालातों का जायजा लिया गया…बताते चले की प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अनुज रोहातगी तहसीलदार दिनेश सांवले , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीओपी देवनारायण यादव नायव तहसीलदार शैलेश भार्गव और मुंगावली थाना प्रभारी अजय जाट स्थिती का जायजा लेने गांव सावल हेड़ा पहुंचे ,जहां उन्हौने बाढ़ राहत के संबंध मे संबंधित विभागीय अधिकारियो कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये।
Posted inMadhya Pradesh