ओबेदुल्लागंज ब्लॉक में पिछले दिनों 36 घंटो तक हुई अतिवर्षा से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। साथ ही क्षेत्र के बाँध भी लवालब भर चुके हैं जिनसे भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा था। वही ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के ग्राम दाहोद स्थित बाँध की पाल में एक दरार आ गयी हैं जिसके निरीक्षण हेतु आज जल संसाधन मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दाहोद डेम का जायज़ा लिया, इसके निरीक्षण के उपरांत मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि बाँध सुरक्षित हैं और किसी तरह के खतरे की कोई बात नही हैं। इस बाँध के आस पास 12 गाँव है और इससे 1 हजार 382 किसान सिंचाई लाभ लेते है। वही बताया गया की इसमें थोड़ा सा लीकेज था जिसे समय रहते सही कर दिया गया हैं बाकी घबराने की बात नही हैं। साथ ही समस्त अधिकारियों को बेहतर कार्य और व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिये गए।
Posted inMadhya Pradesh