दुनिया में जानलेवा बेवकूफियां करने वालों की कमी नहीं. ऐसे लोग अपने सनकीपने और मजे में कुछ ऐसा कर देते हैं कि किसी की जान भी चली जाए. हाल में गोवा का का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक शख्स महिंद्रा एक्सयूवी कार ड्राइव करके कहीं जा रहा है. लेकिन इस कार की छत पर दो बच्चे सो रहे हैं जो 8 से 10. साल के मालूम पड़ते हैं शख्स ने चलती गाड़ी की छत पर बच्चों को सोने देने को लेकर ड्राइवर से सवाल पूछा. इसपर ड्राइवर लापरवाही से जवाब देता है कि मैं बस गाड़ी रिवर्स कर रहा था कई लोग कह रहे हैं कि- ‘पता करना चाहिए कि क्या ये बच्चे इसी शख्स के हैं? अगर हां तो ये उनके साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
दिल्ली – कार की छत पर बच्चों को सुलाकर किया ड्राइव पूछने पर दिया बेतुका जवाब VIDEO
