कैमूर। परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य पूज्य श्री जीयर स्वामी जी के सानिध्य में परसथुआं में होने वाले 125 कुण्डीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी शुरु कर दी गई है। आयोजक मंजीव मिश्रा ने बताया कि श्री भास्कर रामानुजाचार्य सहस्राब्दी जयंती स्मृति महोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पर सातवा में आगामी 14 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाएगा 16 फरवरी को जल भारी के साथ यज्ञ शुरू होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि इस यज्ञ में पुरे शाहाबाद के अलावा रोहतास भभुआ से भी काफी तादात में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सनातन और उसकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया है। परम पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है। 16 फरवरी को जल भरी बड़े ही धूमधाम से हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ हजारों हजार महिला पुरुषों के माध्यम से जबरदस्त तरीके से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में परसथुआं के आसपास के दर्जनों गांवों के महिला पुरुष हजारों हजार की संख्या में जुटेगें। अनुमान के मुताबिक करीब 30 से 35 हजार लोग कलश यात्रा में शामिल होगें। यज्ञ समिति की तरफ से लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। गांव के आसपास के लोग काफी उत्साह के साथ यज्ञ की तैयारी में लगे हुए हैं। प्रवचन का कार्यक्रम भी चलेगा।
Posted inBihar