आज हर जाति समुदाय इस बात को भली भांति समझ चुकी है कि संगठन में रह कर ही अपने समझ या जाति के लिए कुछ किया जा सकता है तो भला केसरवानी समाज कहां पीछे रहने वाली है फिर चाहे केसरवानी समाज हो या श्री केशरवानी महिला समिति अथवा केशरवानी तरुण समिति । झरिया के कोयरी बांध स्थित केशवानी धर्मशाला में एक और केशरवानी समाज अपनी 88 वा साथापन दिवस समारोह माना रहा है तो दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर रही श्री केशवानी महिला समिति भी अपनी 45 वा स्थापना दिवस समारोह मना रही है । इन दोनो का न सिर्फ अपने समाज बल्कि सार्वजनिक लोगो के लिए भी योगदान सराहनीय है स्थापना दिवस के अवसर पर हवन, पूजा अर्चना,समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, तरह तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम, बच्चों के बीच तरह तरह की प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट
Posted inJharkhand