माता वैष्णो देवी के दरबार (Vaishno Devi Darbar) में श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल अब तक 93.60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं. श्राइन बोर्ड को उम्मीद है कि 31 दिसंबर से पहले पहले 96 लाख श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे. जान लें कि 10 साल पहले 2013 में 93.24 लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. पिछले कुछ साल से ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कब सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन? बता दें कि हर दिन 22 हजार से 44 हजार यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे हैं. अब तक की सबसे बड़ी यात्रा 2012 में हुई थी, जब 1 करोड़ 40 लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
Posted inNational