कैमूर – भभुआ विधानसभा से राजनीति की नई पारी की शुरुआत करेंगे- मंजिव मिश्रा

कैमूर- राजनीतिक रिश्तों के मायने और दायरे को समझ पाना बेहद मुश्किल है। वह इसीलिए राजनीति के संदर्भ में कहा जाता है कि राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं है और जो होता है वह दिखता नहीं है। बहरहाल हम बात कर रहे हैं उस राजनीतिक परिवार की जिसकी तूती कभी बिहार के भीतर काफी बुलंद थी। हम बात कर रहे है कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पंडित गिरीश नारायण मिश्रा के परिवार की। यह परिवार यूं तो राजनीति में सक्रिय है ही, और करगहर विधानसभा से विधायक भी है, लेकिन इसी परिवार के तेज तर्रार युवा नेता मंजीव मिश्रा ने एक खास बातचीत में कहा कि भभुआ शहर में मेरा बचपना बीता है। लिहाजा भभुआ शहर को मैं अपना राजनीतिक कर्मभूमि बनाने में फिलहाल लगा हूं। आने वाले विधानसभा चुनाव में भभुआ से चुनाव लड़ने की मेरी हार्दिक इच्छा है। इसके पीछे की बड़ी वजह है यह है कि भभुआ विधानसभा में संपर्कों के साथी बहुतेरे हैं। रोजाना राजनीतिक मुद्दों पर बतकही होते रहती है। हालांकि पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव निर्दलीय नहीं बल्कि दल के टिकट पर लड़ना है। आपको बता दें कि कैमूर जिले की चार विधानसभा सीट जिसमें रामगढ़, मोहनिया, चैनपुर और भभुआ है। माना जाता है कि भभुआ विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य है। सबसे अधिक इस विधानसभा सीट से विधान सभा से निर्वाचित होने वाले ब्राह्मण ही रहे हैं। यह सीट एक तरीके से भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती है। तात्कालिक राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से दो-तीन मर्तबा यहां से दूसरे दल के विधायक अपवाद में बनते रहे है। चाहे डॉक्टर प्रमोद हो या रामचंद्र यादव या फिर वर्तमान विधायक भारत बिंद। वैसे पंडित गिरीश नारायण मिश्रा के बाद इस परिवार ने राजनीति से सरोकार हमेशा बनाए रखा। यही वजह है कि आज भी राजनीतिक गलियारों में इस परिवार की अहम भूमिका है। मंजीव मिश्रा ने कहा कि 2024 के पहले महीने से मेरी राजनीतिक सक्रियता भभुआ विधानसभा में बढ़ेगी। भभुआ विधानसभा के भगवान रूपी जनता का आशीर्वाद यदि मुझे मिल गया तो भभुआ विधानसभा के भीतर समावेशी विकास के अलावा सामाजिक सद्भाव का समन्वय बनाऊंगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *