दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा ने दवाई घोटाले के विरोध में हंगामा किया। मेयर ने नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह को हाउस की 3 बैठक से निलबिंत के आदेश दिए हैं। दवा घोटाले और अन्य मामले पर भाजपा पार्षदों में महापौर से जवाब मांगते हुए नारेबाजी शुरू की।
दिल्ली – दिल्ली नगर निगम की बैठक शुरू भाजपा ने दवाई घोटाले के विरोध में किया हंगामा ।
