जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को बैठक है. माना जा रहा है कि बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि नीतीश कुमार ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है. चर्चा तो ये भी है कि ललन सिंह ने नीतीश को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 26 दिसंबर से शुरू हुई इस चर्चा को और बल तब मिल गया, जब बीजेपी नेता सुशील मोदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार का कोई भी करीबी लंबे समय तक नहीं चल सकता. ललन सिंह लालू यादव के करीबी हो गए हैं, इसे नीतीश कुमार बर्दाश्त नहीं कर सकते. हालांकि, जदयू ने इन खबरों को अफवाह बताया. खुद नीतीश कुमार और ललन सिंह ने भी इन दावों को खारिज कर दिया. इसके बावजूद चर्चा ये है कि नीतीश कुमार बैठक में ललन सिंह की जगह किसी और को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर सकते हैं.