रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा पुलिस फाड़ी के अंतर्गत रानीगंज ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष आसनसोल दक्षिण मंडल चार की ओर से भाजपा एससी मोर्चा के द्वारा को दामोदर नदी से अवैध बालू की निकासी सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष प्रदीप बाउरी, उपाध्यक्ष राजकुमार बाउरी जिला कमेटी के सदस्य परेश बाउरी,भाजपा आसनसोल ग्रामीण मंडल चार के अध्यक्ष संदीप गोप सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा एससी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान आसनसोल ग्रामीण मंडल चार के अध्यक्ष संदीप गोप ने कहा की चेलोद फुटबॉल मैदान के पास एक सामुदायिक भवन तथा शौचालय का निर्माण, डस्टबिन का निर्माण, इलाके की साफ सफाई, अंधेरा जगहों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, कृषकों के लिए शीतकालीन फसलों को लेकर क्या-क्या सरकार द्वारा व्यवस्था है उसकी जानकारी देकर सुविधा दिलाना,100 दिन काम की गारंटी के पैसा श्रमिकों को सही ढंग से प्रदान करना, मनरेगा के तहत गरीबों को सुविधा देना,गरीबों को चिन्हित कर उनका बीपीएल कार्ड बनवाना, गरीबों को चिन्हित कर उन्हें आवास योजना के तहत घर बनवाना जहां पानी की असुविधा है वहां पानी की व्यवस्था करना। इसके अलावा दामोदर नदी से अवैध बालू की निकासी को बंद करना, ग्रामीण सड़कों का निर्माण करना तथा दामोदर नदी से अवैध बालू की निकासी के कारण जर्ज़र हुए हाड़ाभंगा ब्रिज का मरम्मत की मांग की गई। इस दौरान प्रदीप बाउरी ने कहा कि दीर्घ दिनों से तृणमूल द्वारा दुर्नीति की जा रही है विशेष कर इस ग्राम पंचायत इलाके में जनता दुर्नीति के शिकार है इन्हीं सब मुद्दों तथा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तिराट ग्राम पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया। विशेष कर दामोदर नदी में जब बचपन में हम लोग स्नान करने आते थे तो वहां बालू होती थी अब यहां कीचड़ दिखता है नियम को ताक पर रखकर बालू निकालने से पानी की यहां कमी हो रही है यहां के प्रधान को यह सब चीज देखनी चाहिए क्योंकि भविष्य में पानी का गंभीर संकट यहां होने वाला है।
Posted inWEST BENGAL