नबीनगर थाना क्षेत्र के बारा गांव के बधार में मंगलवार की सुबह पीपल के पेड़ से लटका एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी। बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। मौके पर लोगो की भीड़ लग गयी। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारा। पेड़ से उतारे जाने के दौरान शव के हाथ-पैर बंधा पाया गया। साथ ही मृतक के शरीर पर नये कपड़े पहने पाये गये। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारे जाने के बाद कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान बारा गांव के ही संजीत राम के रूप में की गई हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीत सोमवार को देर शाम घर से बाहर निकला था। आधी रात तक जब वह घर नही लौटा तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन में लग गए। इसी दौरान मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि संजीत का शव बधार में पेड़ से लटका हुआ है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव संजीत का ही था। इसके बाद मामले की सूचना नबीनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नबीनगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि घटना कैसे घटी। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस इसे पता करने का प्रयास कर रही है। मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। मामले को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म हैं।
Posted inBihar