शार्दुल ठाकुर को पारी के 44वें ओवर की तीसरी गेंद हेलमेट पर लग गई. इसके बाद उनका माथा बाईं तरफ से सूज गया. बाद में फिजियो को उतारना पड़ा. देखने पर ऐसा लगा कि शार्दुल थोड़ा असहज हो गए. वह कुछ कुछ बेचैन से लग रहे थे. फिजियो ने काफी देर उनसे बात की.
दिल्ली – शार्दुल ठाकुर को लगी गेंद सूज गया माथा मैच रोककर फिजियो को उतारना पड़ा।
