दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों में मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब इजरायली एबेंसी के पास धमाके की सूचना मिली थी. अब पता चला है कि पुलिस को देर शाम तक जांच में धमाके के कोई निशान नहीं मिले थे. हालांकि दिल्ली पुलिस को मौके से इजरायली दूतावास के नाम लिखा एक धमकी भरा पत्र मिला है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध भी नजर आए हैं.
दिल्ली – इजरायल एंबेसी के CCTV में नजर आए दो संदिग्ध कहां से आए थे कहां गए? अब तक की छानबीन में …
