कोरोना के नए सब वैरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ने की आंशका के मद्देनजर एम्स (Delhi AIIMS) में एक वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। इसमें कोरोना के मरीजों का इलाज होगा। इस बाबत एम्स प्रशासन ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। फिलहाल, इस वार्ड का इस्तेमाल इमरजेंसी में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों के इलाज के लिए होता है लेकिन एम्स प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद यह वार्ड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित रहेगा। इसमें दूसरे अन्य रोगों से पीड़ित मरीज भर्ती नहीं लिए जाएंगे।