फ्रांस में रोकी गई फ्लाइट ने सोमवार (25 दिसंबर) को मुंबई के लिए उड़ान भर ली. मुंबई के लिए उड़ान भरी फ्लाइट को शुक्रवार (22 दिसंबर) को मानव तस्करी के संदेह में पेरिस के पास हवाई अड्डे पर रोका गया था. इस विमान में 303 यात्री सवार थे, इसमें ज्यादातर भारतीय हैं. भारत सरकार ने मामले को लेकर फ्रांस का शुक्रिया अदा किया है. फ्रांस में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”फ्रेंच सरकार और वैट्री एयरपोर्ट का जल्द से जल्द स्थिति का समाधान निकालने के लिए धन्यवाद.” दूतावास ने आगे कहा कि सुरक्षित वापसी के लिए हम साइट पर मौजूद रहे.