इस नई अपडेटेड पॉलिसी के तहत रोजगार के लिए, स्टेटस में बदलाव, अमेरिका में रहने की अवधि में विस्तार करने और F और M श्रेणी के छात्रों के स्टेटस को बहाल करने से जुड़े आवेदनों को लेकर USCIS की भूमिका को निर्धारित किया गया है.
दिल्ली – अमेरिका ने विदेशी स्टूडेंट्स के लिए बदले नियम भारतीय छात्रों पर होगा ये असर
