दिल्ली – टाइगर हिल पर पाकिस्तानी पोस्ट को ऐसे उड़ाया था भारतीय वायुसेना ने।

दिल्ली – टाइगर हिल पर पाकिस्तानी पोस्ट को ऐसे उड़ाया था भारतीय वायुसेना ने।

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने करगिल युद्ध के समय टाइगर हिल (Tiger Hill) पर किए गए हमले का Video जारी किया है. 26 सेकेंड के इस वीडियो में दखिया गया है कि कैसे Mirage-2000 फाइटर जेट से लेजर गाइडेड बम मार कर आतंकियों की धज्जियां उड़ा दी गईं. ये वीडियो ऑपरेशन सफेद सागर का है. Operation Safed Sagar करगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना का मिशन था, ताकि पाकिस्तानी फौजियों की मदद से जिन आतंकियों ने टाइगर हिल पर कब्जा किया था, उसे मुक्त कराया जाए. ये वीडियो है 24 जून 1999 का है. जिसमें एक मिराज फाइटर जेट टाइगर हिल के ऊपर मंडरा रहा है. उसकी स्क्रीन पर दुश्मन दिख रहा है. इसके बाद लेजर गाइडेड बम मारकर उस पाकिस्तान कब्जे वाले पोस्ट को तबाह कर दिया जाता है. इस वीडियो को रिलीज करने का मकसद है, बेंगलुरू स्थित IAF एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम टेस्टिंग इस्टैबलिशमेंट (ASTE) की उपलब्धियों को बताना. यह संस्थान विमानों की तकनीक बनाने और उन्हें जरूरत के हिसाब से बदलने के लिए काम करता है. इसके अलावा वायुसेना की जरूरतों के हिसाब से विमानों, हथियारों में कई तरह के बदलाव करता है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *