दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेक्टर 15 के पार्ट 2 में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर की दीवार गिर गई। इस दौरान मौके पर पांच लोग मलबे में दब गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे बचाव दल ने सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया, जिसके बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया। सभी मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने चार की हालत ठीक बताई है जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सिविल लाइन स्थित जगन्नाथ मंदिर में बेसमेंट कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसमें काफी मजदूर काम कर रहे थे। बेसमेंट में मिट्टी दशकने से पास में मौजूद बिजली बोर्ड की दीवार नीचे से टूटकर मजदूरों पर गिर गई। जिसमें एक मजदूर चंद्रपाल (26) की मौत हो गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सिविल डिफेंस की टीमें काम कर रही हैं।
Posted inNational