तेहरान – Iran की नौसेना ने शामिल की दो स्मार्ट मिसाइलें रेंज में इजरायली और अमेरिकी बेस।

तेहरान – Iran की नौसेना ने शामिल की दो स्मार्ट मिसाइलें रेंज में इजरायली और अमेरिकी बेस।

ईरान की नौसेना ने रविवार यानी 24 दिसंबर को अपने हथियारों में दो नई मिसाइल शामिल की हैं।ये मिसाइलें स्मार्ट हैं।यानी रास्ता बदल सकती हैं।टारगेट बदल सकती है।ईरान की इन दोनों मिसाइलों का नाम है Talaeieh और Nasir।इन मिसाइलों को ईरान के कोनाराक बंदरगाह पर तैनात किया गया है।ये बंदरगाह राजधानी तेहरान से 1400 km दूर है। ईरानी नौसेना के प्रमुखी एडमिरल शाहराम ईरानी ने कहा कि Talaeieh मिसाइल की रेंज 1000 किलोमीटर है।यह पूरी तरह से स्मार्ट मिसाइल है।यह क्रूज मिसाइल है, जो टारगेट की तरफ बढ़ते समय दिशा और टारगेट बदल सकती है।जबकि नासिर मिसाइल (Nasir Missile) की रेंज 100 km है।इस मिसाइल को युद्धपोतों पर तैनात करने की तैयारी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *