मुंगेर किला परिसर स्थित पोलों मैदान में आपदा मित्र ने स्थाईकरण की मांग को लेकर कि बैठक.पोलो मैदान में जिले के सभी प्रखंडों से आए सैकड़ों आपदा मित्र ने स्थाईकरण की मांग को लेकर बैठक की. प्रिंस कुमार ने बताया कि हम लोग एक होकर पटना के गांधी मैदान में स्थाईकरण को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि हमें परमानेंट आपदा मित्र को रखा जाए. जिससे रोजी-रोटी के लिए सोचा ना पड़े.
Posted inBihar
मुंगेर – स्थाईकरण को लेकर आपदा मित्र ने की बैठक
