16 दिसंबर को गाजियाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व योग प्रतियोगिता में रानीगंज के सफल प्रतिभागियों को रविवार को रानीगंज के वार्ड संख्या 91 पार्षद के नेतृत्व में गिरजा पाड़ा के एक निजी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आपको बता दें की हाल ही में गाजियाबाद में विश्व योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां रानीगंज के स्वस्तिका मंडल तथा ईशानी लायक को स्वर्ण पदक आकाश प्रमाणिक स्नेहा पाल इंद्रजीत पाल को रजत पदक शतरूपा प्रमाणिक शुभेच्छा हालदार को कांस्य पदक मिला था। इन सभी पदक विजेताओं तथा उनके कोच शुभंकर हालदार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एम एम आई सी दिव्येंदु भगत,पार्षद आलोक बोस,पार्षद श्यामा उपाध्याय डॉ एस मांझी तथा बापी दा अतिथि के रूप में मौजूद थे। इन सभी अतिथियों द्वारा सफल प्रतिभागियों तथा उनके कोच को सम्मानित किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद राजू सिंह ने इन सभी प्रतिभागियों और उनके कोच को सम्मानित करते हुए कहा कि इन्होंने रानीगंज का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाएं किसी भी शहर की शान होती है और उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इन खिलाड़ियों तथा उनके कोच को जिस प्रकार की भी मदद की आवश्यकता होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी वहीं पार्षद आलोक बॉस ने भी इन सभी खिलाड़ियों तथा उनके कोच की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विश्व स्तर पर रानीगंज का मान बढ़ाया है और उन्होंने नई पीढ़ी के सामने एक मिसाल कायम की है।
Posted inWEST BENGAL