बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण बियाडा परिसर बेला पहुंचे उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ उद्यमियों से मिले तथा परिसर का निरीक्षण किया।उतर बिहार उद्यमी संघ की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में मंत्री महासेठ ने कहा कि उद्योग व रोजगार को बढावा देने के लिए महागठबंधन की सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर जो वादा किया उसको जमीन पर उतारने की पहल शुरू है। इसी कडी में वह यहां आए और उद्यमी से मिले। बिहार के सभी 38 जिले में जाकर वह उद्यमी व व्यवसायाियों से मिलकर उनकी परेशानी को दूर करेंगे। मंत्री ने कहा कि बियाडा प्रशासन की ओर से चल रहे नोटिस अभियान को तत्काल रोक लगाया जा रहा है। वह इसकी समीक्षा करेंगे। अगर जो फैक्ट्री चल रही होगी उसको बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया होगा तो वह खुद जांच करायेंगे। जो दोषी अधिकारी होंगे उनके उपर सख्ती होगी। बताया कि इंसपेक्टर राज के कारण उद्योग व्यापार चौपट हुआ है। यह सब नहीं चलने वााल है। इंसपेक्टर राज का मतलब उद्योग व्यापार को सहयोग देकर आगे बढाना न कि हुकूमत करना। एक दिन में एक नोटिस से 300 फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर जो जमीन आवंटन रद्द की गई है, उसी रीव्यू की जायेगा। मुजफ्फरपुर खादी के विकास के साथ जाेे योजना प्रस्तावित है उसकी इस सप्ताह खादी बोर्ड, बियाडा व जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी के संग समीक्षा कर उस काम को गति दी जाएगी। केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के उघमियों के लिये ही कानून बनना चाहिए न कि अंबानी और अंडानी के लिये । अगर बियाडा में उघोग चलाने वाले उघमी अपनी प्राेडक्ट को बेहतर बनाये तो बिहार में पहली उनकी प्रोडक्ट की खरीदारी होगी। नए उद्यमी आ रहे उनका स्वागत है लेकिन जो पहले से कारोबार कर रहे उनको सहयोग किया जाएगा। किसी भी कीमत पर उनको उजाउा नहीं जाएगा। उद्यमियों ने रखी बात, उद्यमी संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि उघमी अपनी उघोग लगाने के लिये हर विभाग से खुद ही कार्य करा उघोग खड़ा करता हैं। बियाडा के अधिकारियों से उघमियों को कोई सहयोग नहीं मिलता रहा। उलटे प्रताडित किया जा रहा है। लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि बियाडा हर साल अपनी उघोग नीति के बदलाव कर देता हैं। उद्यमी परेशान है। अगर किसी उघमी को अपना जमीन ट्रांस्फर करना हो तो उसकी जमीन की कीमत अगर दो करोड़ है तो उसे ट्रांसफर करने में भी दो करोड़ रुपये ही लगेंगे। इस तरह नीति बदली जाए। अगर किसी का उघोग बंद है तो उससे अधिकारी यह नहीं पूछते है कि क्यों बंद है, उलटे उसकी जमीन का आवंटन रद्द करने में लग जाते हैं। सचिव विक्रम कुमार ने कहा कि बियाडा जब जमीन आवंटन करती है तो वहां दस से बीस फीट गढ़ा रहता है। ्रउघमी उसको भरकर उघोग लगाते हैं। जब उद्योग चलता तो सहयोग नहीं करके किस तरह से बंद हो यह काम किया जा रहा है। इनकी रही भागीदारी वरीय उद्यमी भारत भूषण, चितरंजन प्रसाद, नीलकमल उर्फ अनुपम , महासचिव विक्रम कुमार विक्की, संगठन मंत्री शशांक श्रीवास्तव, लालबाबू शर्मा, सचिव अवनीश किशोर, सुरेश खेतान, मनोज गुप्ता, कासिम, राजद प्रवक्ता डा.एकबाल मोहम्द शम्मी आदि शामिल रहे। उपमहाप्रबंधक रविरंजन प्रसाद, एरिया इंचार्ज गुंजन कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। मंच संचालन नीलकमल, धन्यवाद ज्ञापन श्यामसुंदर भीमसेरिया कॉपी कलम डायरी, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
Posted inBihar