मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में प्रशिक्षु डॉक्टर ने हरताल कर बंद करवाया ओपीडी सेवाएं प्रशिक्षु डॉक्टरों का कहना है की अन्य राज्य के तुलना स्टाई फन कम दिया जाता है अपने मांग को अड़े बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज में आज प्रशिक्षु डॉक्टर का आज से हड़ताल पर है अपनी मांग दिए जाने वाले विजीटर्स चार्ज और मरीज के इलाज में अन्य राज्य की सरकार की तरह मांग को लेकर प्रदर्शन किया SKMCH में इस दौरान कुछ मरीज की मुश्किल का सामना करना पड़ा और वो बिना इलाज लौट गए ,SKMCH मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ बी एस झा ने बताया की हमने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को सूचना दे दिए है वहा से जैसा निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा ,उन्होंने बताया।की इमरजेंसी सेवा और ओटी चालू है और शांतिपूर्वक हरलाल चल रहा है
Posted inBihar