आज रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में बंगाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी ने एक कंप्यूटर लैब सहित दो भवन और स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया इस मौके पर उनके साथ रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी आसनसोल के बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर फाल्गुनी मुखर्जी टीडीबी कॉलेज के प्रिंसिपल आशीष कुमार दे भी उपस्थित थे आज के कार्यक्रम के दौरान इन विशिष्ट हस्तियों ने कॉलेज में एक कंप्यूटर लैब दो भवन तथा स्वामी विवेकानंद के नाम से बनाए गए एक ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया कार्यक्रम की शुरुआत आशीष बनर्जी को कॉलेज के एनसीसी तथा एन एस एस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने से हुई इसके उपरांत दीप प्रज्वलित किया गया इस मौके पर यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिनके जरिए भारत के धरोहर को दर्शाया गया इस के उपरांत विशिष्ट हस्तियों द्वारा एक कंप्यूटर लैब दो भवन तथा स्वामी विवेकानंद के नाम से बने ऑडिटोरियम का उद्घाटन हुआ इस मौके पर रानीगंज के विधायक वापस बनर्जी ने कहा कि आज बंगाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी ने इन भवन का उद्घाटन किया क्योंकि वह खुद भी एक शिक्षाविद है हालांकि जब तापस बनर्जी से पूछा गया की कॉलेज स्तर पर तो हिंदी में पठान-पाटन की व्यवस्था फिर भी है लेकिन स्कूल स्तर पर इसके बारे में क्या सोचा जा रहा है इस पर तापस बनर्जी ने कहा कि वह एक नितांत साधारण व्यक्ति हैं इस पर वह कोई फैसला नहीं ले सकते वही कॉलेज के प्रिंसिपल आशीष कुमार अजय ने बताया कि यहां पर हिंदी में पठान-पाटन काफी बेहतरीन ढंग से हो रहा है यही वजह है कि यहां पर जितने सिम तय होती हैं उससे कहीं ज्यादा विद्यार्थी आवेदन करते हैं इस वजह से हिंदी में उन विद्यार्थियों को भारती करने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ती है इससे यह साबित होता है कि इस कॉलेज में हिंदी में पठान-पाटन का स्तर काफी ऊंचा है
Posted inWEST BENGAL