सिवनी जिला में मां बैनगंगा तट पर स्थित मौनी दादा आश्रम में तपस्या कर रहे जूना अखाड़ा से विख्यात बालयोगी संत श्री सरयू गिरी जी महाराज का विगत वर्ष शरीर पूरा हो गया था। बता दे की बालयोगी संत श्री सरयू गिरी जी महाराज की प्रथम पुन्यतिथी के उपलक्ष्य में शिष्यमंडली और भक्तों के द्वारा जनसहयोग से बाजों गाजों के साथ कथावव्यास लोकैशा नंदजी महाराज,संत श्री केशव गिरी जी महाराज, फलाहारी बाबा जी एवं बुलेट बाबा जी के सानिध्य में कन्याओं के द्वारा 101 कलशों की यात्रा के साथ साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मात्रशक्तियों के साथ भागवत महापुराणजी की शोभा यात्रा निकाली जो की नगर भ्रमण के बाद कथा मंडप में सम्पन्न हुई। एवं भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बता दे की आयोजन समिति के द्वारा कथा सुनने आने के लिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तों से पहुंचने का अनुरोध किया गया है।
Posted inMadhya Pradesh