दिल्ली – PAK-चीन के जेट्स को भारत का SAMAR एयर डिफेंस सिस्टम देगा करारा जवाब टेस्ट सफल।

दिल्ली – PAK-चीन के जेट्स को भारत का SAMAR एयर डिफेंस सिस्टम देगा करारा जवाब टेस्ट सफल।

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force – IAF) ने अस्त्रशक्ति-2023 युद्धाभ्यास के दौरान सूर्यलंका एयरफोर्स स्टेशन पर नई मिसाइल का परीक्षण किया. यह एक हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाली मिसाइल है. यानी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम. इसका नाम है SAMAR एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम. SAMAR का पूरा नाम है- सरफेस-टू-एयर मिसाइल फॉर एस्योर्ड रीटैलिएशन (Surface-to-air missile for Assured Retaliation). इस मिसाइल सिस्टम का संचालन वायुसेना की BRD यूनिट करती है. समर मिसाइल का पहली बार किसी युद्धाभ्यास के दौरान टेस्ट फ्लाइट कराया गया. जहां इसने सटीकता से टारगेट पर हमला किया. यह किसी भी तरह के हवाई टारगेट यानी हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट्स को निशाना बना सकता है. यह अधिकतम 2982 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दुश्मन की ओर बढ़ता है. इसके लॉन्चर पर दो मिसाइलों को लगाने की व्यवस्था है. इस मिसाइल की रेंज 12 से 40 km है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *