प्रभु श्रीराम की ये चरण पादुकाएं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले ही 19 जनवरी, 2024 को अयोध्या पहुंचेंगी. उससे पहले ये देशभर की अलग-अलग जगहों पर घूमेंगी. इन्हें यहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश नगरी और फिर बद्रीनाथ ले जाया जाएगा. जान लें कि भगवान श्रीराम की सोने-चांदी से बनी इन चरण पादुकाओं को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है. रविवार को इन चरण पादुकाओं गुजरात के अहमदाबाद लाया गया. इन चरण पादुकाओं को लेकर श्रीचल्ला श्रीनिवास अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर की 41 दिन की परिक्रमा भी कर चुके हैं. खास बात है कि प्रभु श्रीराम की ये चरण पादुकाएं 1 किलोग्राम सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं. इसके अलावा, राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि राम लला की नई मूर्ति अयोध्या में ही बन रही है और तीन लोग इस काम में लगे हैं
Posted inNational uttarpradesh