आज दिनांक 18 दिसंबर को सर्व धर्म सामुहिक विवाह समिति की बैठक समिति के चेयरमैन श्री मंजीत सिंह जी की अध्यक्षता में की गई।। समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की सर्व धर्म सामुहिक विवाह पिछले १० वर्षों से लगातार गल्फ ग्राउंड धनबाद में की जा रही है।। इस वर्ष भी 17 जनवरी २०२४ को १०१ जोड़े का विवाह सभी धर्मों से जुड़े लड़के एवं लड़कियों का विवाह समिति के द्वारा की जा रही है। इस वर्ष के विवाह के लिए ४० फार्म भरे जा चुके हैं।। आगामी पांच जनवरी तक फार्म भरने की अन्तिम तिथि रखी गई है।। विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को न्योता दिया जाएगा।। समिति के महासचिव भरत जी भगत ने बताया की सभी बच्चों को उपहार स्वरूप विवाह के बाद जरूरत की सामग्री भी दिया जाएगा। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद के सभी सामाजिक संस्था एवं सामाजिक कार्यकर्ता और गण्य मान्य लोगों को न्योता दिया जाएगा।। आज की बैठक में श्री द्वारिका प्रसाद तीवारी जी। संजय तिवारी जी अशोक पंडित जी तारक नाथ दास जी दिलीप कुमार सिंह दिनेश केशरी जी लल्लू साव जी राजेश मालाकार जी विक्रम सिंह जी गणेश शर्मा जी आदि मौजूद थे प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand