बलियापुर: 22 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बलियापुर हवाई पट्टी मैदान आएंगे। इसी सिलसिले में रविवार को डीसी वरूण रंजन बलियापुर हवाई पट्टी मैदान पहुंचे। हेलीपैड व बन रहे स्टेज व टेंट का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के आगमन को ले आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में एसडीओ लॉ एन ऑर्डर, एसडीओ उदय रजक, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीटीओ राजेश सिंह कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डीएमओ मिहिर सलकार, सीएस डॉ सीबी प्रतापन, डीएसई भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीआरडीए डारेक्टर मुमताज अली, बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार, झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद, डीएसपी अभिषेक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, थाना प्रभारी एसके यादव सहित जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। दूसरी ओर बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में रांची कार्यक्रम को ले आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को लगाया गया है। समतलीकरण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। रांची के जर्मन टेंट की टीम द्वारा टेंट बनाने का काम किया जा रहा है।
Posted inJharkhand