जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी से पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा समेत मैदानी इलकों में ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ से सटे होने के कारण चंडीगढ़ व पंजाब के कुछ जिलों में सर्दी का प्रकोप देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में अभी दो दिन तक शीतलहर की संभावना नहीं, लेकिन उसके बाद जब पहाड़ों से बर्फीली हवाएं पहुंचेंगी तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप हो सकता है। रविवार को पंजाब में दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य के नजदीक बना हुआ है। 22 दिसंबर को सक्रिय होने जा रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब में 23 दिसंबर को माझा, दोआबा व पूर्वी मालवा के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है
Posted inNational