धनबाद सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडरकनाली दक्षिण सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद सदर प्रखण्ड विकास पधाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार,उपप्रमुख धनबाद सदर प्रखंड मनीषा सिंह,पांडरकनाली दक्षिण की मुखिया चमेली देवी,पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विदित हो कि यह कार्यक्रम पूर्व में 18 दिसंबर को होना निर्धारित किया गया था, किंतु मुख्यमंत्री का धनबाद दौरा को देखते हुए कार्यक्रम में तब्दीलियां की गई । शिविर में विभिन्न विभागों की कुल 22 स्टॉल लगाए गए थे जिसमें अबुआ आवास योजना लोगों की प्राथमिकता बनता दिखा। प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधुसूदन पासवान के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम खत्म होने तक अबुआ आवास योजना के कुल 576 आवेदन प्राप्त हुए हैं।बता दे कि अबुआ आवास योजना के तहत 2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी जिसमे 3 कमरा सहित किचन बाथरूम बनाया जाएगा और 20 हजार रुपए मनरेगा द्वारा प्रदान किया जाएगा। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के अलावा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, लगान- रसीद, दखल -खारिज, स्वास्थ्य चिकित्सा आदि से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे।आज कार्यक्रम के दौरान प्रत्यक्ष रूप से झारखंड राज्य जीविकोपार्जन योजना हेतु स्वयं सहायता समूह को बेहतर ढंग से जीविकोपार्जन करने के लिए ऋण अनुसंधान के तहत उप प्रमुख मनीष सिंह एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधुसूदन पासवान के द्वारा 25 लाख 17 हजार की चेक प्रदान की गई, 10 ग्रामीणों में जॉब कार्ड का वितरण किया गया,सोना सोवरन साड़ी धोती योजना के तहत कुल 80 साड़ी धोती का वितरण किया गया। बता दे कि कुल 588 साड़ी धोती का वितरण किया जाना है, शेष की 508 साड़ी धोती का वितरण कोटा डीलरों के द्वारा किया जाएगा। 25 महिलाओं के बीच फलदार आम वृक्ष के पौधे का वितरण किया गया,100 ग्रामीणों को कंबल वितरण के लिए सूचीबद्ध किया गया जिसमे 5 ग्रामीणों को आज कंबल दिया गया और शेष कंबल ग्रामीणों को मंगलवार को मुखिया चमेली देवी एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी द्वारा वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सक्रियता प्रदान करने में प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी धनबाद सदर मधुसूदन पासवान, प्रधान सहायक सुशील खां, स्थापना सहायक इंद्रजीत चौधरी ,वीरेंद्र यादव,राहुल राणा, अनुज कुमार, सिन्हा, रितेश कुमार सिंह की अहम भूमिका रही ।
Posted inJharkhand