बलियापुर प्रखंड ग्रामीण जिला अंतर्गत एमओसीपी मैं रविवार को ASG नेत्र जांच अस्पताल धनबाद के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे आसपास के करीब 210 महिला पुरुष नेत्र जांच कराया. 65 लोगो मे मोतियाबिंद निकलने पर मुक्त ऑपरेशन का परामर्श दिया गया वहीं अन्य लोगों को चश्मा लगाने का सलाह दी गई !! उद्घाटन संगठन के धनबाद ग्रामीण अध्यक्ष अशोक साव व महानगर अध्यक्ष विकास साव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया!! अध्यक्ष महोदय ने कहा कि समाज में गरीब असहाय लोगों का मदद करना बहुत ही धर्म का कार्य है, सामाजिक जिम्मेवारी से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए, साथ ही संगठन मजबूती पर जोर दिया .कहा कि एकता बनाकर सामाजिक कार्य करें जिससे समाज का विकास हो सके! सभा के मुख्य रूप से आयोजक मौके पर धनबाद ग्रामीण जिला कमेटी तथा प्रखण्ड कमेटी पदाधिकारी कुलदीप साव, सुरेश साव, दिलीप साव, सुनील साव, संजय साव ,अशोक साव, संतोष साव,सुधीर साव ,रामसेवक साव सुनील साव, लक्ष्मी साव ,सुखदेव साव, पप्पू साव आदि उपस्थित थे .वहीं ASG के नेत्र चिकित्सक रवि कुमार सिन्हा व संजय कुमार उपस्थित थे!!
Posted inJharkhand