गोला प्रखंड के मगनपुर पंचायत सचिवालय भवन से लगभग दो किलोमीटर की दूरी में पूर्ण रूप से कई वर्ष पूर्व बन चुका कर्मचारी सह हल्का भवन जो अब तक सिर्फ निहारने का काम आ रहा है।पंचायत के मुखिया नुरुल्लाह अंसारी ने कहा की लाखों के लागत से तीन चार वर्ष पूर्व ही यह भवन बना है जो धीरे धीरे जर्जरता की ओर बढ़ता जा रहा है।उन्होंने मांग किया है की जल्द से जल्द इस भवन को चालू करते हुए कार्यदिवस तय हो जिससे की जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके।
Posted inJharkhand
रामगढ़ – पूर्ण निर्मित तहसील सह हल्का कर्मचारी भवन को मुखिया ने किया चालू करने की मांग
