जामुड़िया – जामुड़िया गगन फेरोटेक लिमिटेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा 6 श्रमिक घायल एक की मौत

जामुड़िया – जामुड़िया गगन फेरोटेक लिमिटेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा 6 श्रमिक घायल एक की मौत

जामुड़िया के इकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित गगन फेरोटेक लिमिटेड फैक्ट्री में गुरुवार की रात गर्म लोहे से भरे लेडल से पिघला हुआ लोहा छिटकने से 5 श्रमिक घायल हो गए.खबरों के अनुसार इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत भी हो गई। हालांकि मौत के कारण का पता नहीं चल पाया वहीं प्रबंधन इसकी पुष्टि भी नहीं कर रहा। रात की इस घटना को लेकर जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में काफी तनाव फैल गया। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जबकि बाद में एक व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात ग्यारह बजे के आसपास जामुड़िया के इकड़ा स्थित गगन फेरोटेक लिमिटेड फैक्ट्री के लोहा गलाने वाली भट्ठी में लगे लैडल से पिघला हुआ लोहा उबलकर गिरने से 6 श्रमिक घायल हो गये। वहां मौजूद अन्य श्रमिकों ने तुरंत प्रबंधन को इस हादसा की खबर दी तो उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। खबरों के अनुसार जमुड़िया बाजार निवासी किशन केसरी की मौके पर ही मौत हो गयी। हालाकि इनके मौत के कारणों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं शिफ्ट इंचार्ज बिहार के जमुई जिले के गंगटी निवासी धर्मेंद्र मिश्रा, उत्तर प्रदेश के बलिया के बालूपुर निवासी देवेंद्र कुमार यादव, बिहार के सिवान के निवासी राम रतन राम और रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा निवासी विवेक कुमार गोंड को रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ बिहार के बांका जिले के भागपुर निवासी पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना को लेकर तृणमूल ट्रेड यूनियन नेता ने कहा कि हालांकि रात में घटना को छुपाया गया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई. तृणमूल ट्रेड यूनियन नेताओं ने बार-बार मांग की है कि यहां अव्यवस्था होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने दावा किया कि बार-बार विरोध करने के बावजूद प्रबंधन कोई समाधान नहीं निकाल सके। आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल और तृणमूल कांग्रेस विधायक हरेराम सिंह के बेटे एवं युवा नेता प्रेम पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान विधायक अग्निमित्र पाल ने सवाल किया कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर फैक्ट्री अधिकारियों के पास इतनी खामियां क्यों हैं? विधायक ने दावा किया कि फैक्ट्री अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. तृणमूल के जिला अध्यक्ष और पंडाबेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती घटनास्थल पर पहुंचे. मजदूर की मौत और हादसे में घायल मजदूरों की जांच की माग की.भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने फैक्ट्री अधिकारियों के साथ वार्ता की. फिलहाल इस घटना को लेकर काफी उत्तेजना है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *