नई संसद में घुसपैठ मामले में बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार आरोपियों पर आतंकवाद के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. अब पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने संसद में कलर स्प्रे लेकर घुसने की खास तैयारी की थी. आरोपियों को पता था कि संसद के अंदर कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं. स्केनिंग और मैनुअल तलाशी होती है. इसमें पकड़े जाने पर मुश्किलें बढ़ जाएंगी. ऐसे में उन्होंने खास प्लान बनाया और जूतों में कलर स्प्रे ले जाने का निर्णय किया. बता दें कि 13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी. दोपहर एक बजे संसद में बीजेपी के सांसद खगेन मुर्मू चर्चा कर रहे थे, तभी विजिटर गैलरी यानी दर्शक दीर्घा से दो शख्स अचानक नीचे कूदे और हंगामा करने लगे. दोनों नारेबाजी की, फिर जूते में छिपाकर रखा गया कलर स्प्रे निकाला और हवा में उड़ा दिया. इससे सांसदों में डर फैल गया. हालांकि, बाद में दोनों आरोपियों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. ठीक उसी समय संसद के बाहर भी दो लोगों को हंगामा करते वक्त पकड़ा गया. इसमें एक महिला और एक युवक शामिल था.