साल 2023 में शाह रुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। पठान और जवान के बाद अब साल के अंत में किंग खान, डंकी लेकर आ रहे हैं। वहीं, आने वाला साल दूसरे खान, आमिर के नाम होने वाला है। लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान लंबे ब्रेक पर चले गए थे। साल 2023 में उन्होंने बतौर एक्टर किसी प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगाया। वहीं, अब आमिर खान इस ब्रेक को खत्म करते हुए वापस काम पर लौट रहे हैं। एक्टर जनवरी से अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
Posted inBollywood News Delhi National
दिल्ली – Aamir Khan के नाम होगा 2024 दमदार कहानी के साथ थिएटर्स में करेंगे वापसी क्या बन पाएंगे…
