आसनसोल नगर निगम के अधिकारी निगम को व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में चलाने का सोच रहे हैं। उक्त बातें आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को गोधूलि मोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, इस दौरान उन्होंने आसनसोल नगर निगम के दो फैसलों पर अपना ऐतराज जताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी लोगों को सेवा देने के बजाय अब आसनसोल नगर निगम को व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में चलाने का सोच रहे हैं। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जब वह मेयर थे तब मां घाघर बुड़ी मंदिर परिसर में एक मैरिज हॉल का निर्माण किया गया था। इस मैरिज हॉल को बनाने का मकसद था कि जो भी आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग हैं और जो लोग मां घाघर बुरी मंदिर में शादी ब्याह करवाते हैं। उनको सिर्फ 500 रुपए में यह मैरिज हॉल उपलब्ध कराया जाए। लेकिन अभी सुनने में आ रहा है कि आसनसोल नगर निगम द्वारा उसे एक निजी व्यक्ति को दिया गया है जो उसे मैरिज हॉल के ऐवज में 20 से 25 हजार रुपए किराए के तौर पर लेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी में यह आर्थिक क्षमता है कि वह 25 हजार रुपया देकर मैरिज हॉल बुक करेगा तो वह अपने संतान की शादी में मंदिर में क्यों करेगा। वह किसी बड़े मैरिज हॉल में अपने संतान की शादी कराएगा। वहीं बीएनआर में रवींद्र भवन के पीछे आसनसोल नगर निगम द्वारा बनाए गए गीतो वितान गेस्ट हाउस को लेकर भी जितेंद्र तिवारी ने एतराज जताते हुए कहा कि उनके जमाने में इस गेस्ट हाउस को बनाया गया था। इसका मकसद था कि आसनसोल नगर निगम इस गेस्ट हाउस को चलाएगा और बेहद कम राशि के बदले यहां पर लोगों को रहने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मेयर के तौर पर जब उन्होंने देश के विभिन्न शहरों का दौरा किया था तो उन्होंने देखा था कि हर नगर निगम द्वारा एक गेस्ट हाउस बनाया जाता है। उसी तर्ज पर उन्होंने इसका भी निर्माण करवाया था। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि वहां पर एक निजी व्यक्ति के द्वारा होटल तथा रेस्टोरेंट बनाया जाएगा और उसे होटल तथा रेस्तरां के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने इस पर भी कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि वह गेस्ट हाउस जहां पर स्थित है। उसके पास ही रविंद्र भवन है, कॉफी हाउस है, आर्ट गैलरी है, उस जगह का एक अपना इतिहास है। लेकिन उसे व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए निजी हाथों में सौंपा जाना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसका तीव्र विरोध करती है। उन्होंने आसनसोल के लोगों से भी आसनसोल नगर निगम के इस फैसले का विरोध करने की अपील की।
Posted inWEST BENGAL